JoharLive Team
रांची। राजधानी के वीवीआईपी इलाका गोंदा और कोतवाली थाना इलाके में जुए का खेल पुलिस के संरक्षण में चल रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र के किशोरी सिंह यादव बस स्टैंड पर दो टाइगर जवानों की मिलीभगत से तीनतसिया जुआ और गोंदा थाना क्षेत्र के मिसिर गोंदा नीचे कोचा में जुए का खेल चल रहा है। टाइगर 22 के जवान क्यूम अंसारी और संतोष ओझा की मिलीभगत से यह खेल खेलाया जा रहा है। विशेष शाखा ने इससे संबंधित रिपोर्ट जिला के एसएसपी अनीश गुप्ता को भेजा है। इसके बाद एसएसपी ने इन दोनों जगहों के खेल का हवाला देकर दोनों थानेदारों को पत्र लिखकर जांच के बाद कार्रवाई का निर्देश दिया है। बताया गया है कि किशोरी सिंह यादव चौक पर चल रहे तीनतसिया जुए के खेल में वहां पहुंचने वाले यात्रियों को झांसे में लेकर उनके पैसे की लूट की जा रही है। अधिकांश यात्रियों से उनके सारे पैसे ठग लिए जाते हैं। इसमें टाइगर मोबाइल 22 में प्रतिनियुक्त जवान कयूम अंसारी और संतोष ओझा की मिलीभगत भी है। इस जुए के धंधेबाज दोगुना पैसे का सब्जबाग दिखाकर धंधा चला रहे हैं। हर दिन भोले-भाले लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं।
स्कूल प्रांगण में चलता है जुआ
गोंदा थाना क्षेत्र के मिसिर गोंदा स्थित नीचे कोचा पहाड़ के ऊपर राजकीय प्राथमिक मध्य विद्यालय स्कूल प्रांगण में लालदेव महतो के द्वारा जुए का खेल करवाया जाता है। शाम 6:30 बजे के बाद से पूरी रात जुआ का खेल चलता है। इसमें सैकड़ों की भीड़ भी जुटती है। हर दिन करीब 150 लोग शामिल होते हैं। जुए के खेल में हार-जीत के बाद मारपीट की संभावना बनी रहती है।