जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर रोड नंबर 4 में अपराधियों ने आलोक कुमार को गोली मार दी. बाइक सवार अपराधियों ने मुन्ना को चार गोली मारी है. घटना सुबह करीब 10 की बतायी जाती है. इस घटना में आलोक की मौके पर मौत हो गयी. मृतक आलोक टाइगर क्लब का संचालन करता था. वहीं, आलोक मुन्ना कांग्रेस का कार्यकर्ता भी था. वह कई सारे सामाजिक संस्थाओं से जुड़ा हुआ था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. इधर, एसएसपी किशोर कौशल ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है. एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, तो अन्य टीमें छापेमारी और अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्रित करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर कांड का खुलासा किया जायेगा.
ये भी पढ़ें झारखंड में यहां भीषण आगलगी, दीवार काटकर कमरे में सो रहे 5 लोगों की बचाई जान