JoharLive Desk
पटना : आजकल टिक-टॉक पर लोगों को वीडियो बनाने का मानों खुमार चढ़ गया है। वीडियो बनाने में लोग इतना मशगूल हो जाते हैं कि वह किसी भी स्थल पर पहुंचने को तैयार हो जाते हैं जाहे वह खतरनाक ही क्यों न हो। ऐसी ही एक घटना बिहार के मुजफ्फरपुर से आई है जहां टिक-टॉक वीडियो बनाने के क्रम में तीन स्कूली बच्चे बूढ़ी गंडक नदी में डूब गए हैं। बच्चों की तलाश जारी है, लेकिन उनके शव नहीं मिल सके हैं। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की मदद से तीनों बच्चों के शव को खोजा जा रहा है। घटना जिले के अहियापुर थाना के संगमघाट की है। जानकारी के मुताबिक, ब्रम्हपुरा के राहुल नगर का छात्र प्रिंस, आकाश और आयुष्मान तथा बैरिया का पीयूष चारों घर से स्कूल के लिए निकले थे। चारों स्कूल जाने के बजाय संगम घाट पर चले गए. इस बीच तीन दोस्त नहा रहे थे, जबकि चौथा उनका वीडियो बनाने लगा। इसी बीच तीनों बच्चे डूब गए जिन्हें बचाने के लिए चौथा बच्चा भी नदी में जा कूदा, लेकिन वह अपने दोस्तों को बचा नहींं सका। हालांकि, वह किसी तरह बच कर निकल आया। पुलिस इन सभी के परिजन से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को मिली। सूचना मिलने पर अहियापुर पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची।