रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में नामंकन के लिए “24 अक्टूबर दिन गुरुवार” बहुत खास दिन होने जा रहा है. भाजपा, झामुमो से लेकर कांग्रेस के कई चर्चित चेहरे नामंकन करने वाले है. राजधानी से लेकर कई जिलों में उम्मीदवार अपना नामंकन दाखिल करेंगे. इस सूची में भाजपा के मझगांव प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, झामुमो के नाला विधानसभा से प्रत्याशी विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो, झामुमो के टुंडी विधानसभा से प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो, शिकारीपाड़ा विधानसभा से प्रत्याशी आलोक सोरेन, गुमला से भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुर्दशन भगत, रांची विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह, रांची विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी महुआ मांझी, हटिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नवीन जायसवाल, हटिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव, कांके विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जीतू चरण राम के अलावा कई अन्य नाम भी शामिल है.
गुरु और शनि का महासंयोग है 23 नवंबर
अधिकतम विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी गुरुवार को नामंकन करने जा रहे है. वहीं, इस नामंकन का परिणाम 23 नवंबर को आने वाला है. राजनीतिक पंड़ितों का मानना है कि 23 नवंबर गुरु और शनि का महासंयोग है. कई राशियों के सिर पर ताज होगा, तो कई इस चुनाव में अपनी अंतिम पारी खेलेंगे. उम्मीदवार पंड़ितों की शरण में जाकर अपने-अपने राशि के अनुसार ग्रह नक्षत्र, राहु काल पर विस्तृत चर्चा करने के उपरांत नामंकन करने पर जोर दिए है.