खूंटीः तीन युवकों ने एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद पीड़िता की ओर से थाने में लिखित शिकायत की गई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और तीनों आरोपियों को खूंटी थाना क्षेत्र के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग है. पुलिस ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपियों को जेल और एक को बाल सुधार गृह भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची थी.
शादी समारोह के दिन गांव के एक युवक ने पीड़िता को अगवा किया और जबर्दस्ती खींचकर खेत की ओर ले गया और मारपीट की. इसके बाद अगवा करने वाले युवक ने फोन कर दो और दोस्तों को बुलाया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान पीड़िता ने जोर-जोर से चिल्लाई. लेकिन शादी समारोह में गाना बजने की वजह से पीड़िता की आवाज किसी को सुनाई नहीं दी. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों ने पीड़िता को धमकी देते हुए कहा कि किसी को घटना की जानकारी दी तो जान से मार देंगे. पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने मौसी को दी. इसके बाद पीड़िता अपने परिवार के साथ थाना पंहुंची और गैंगरेप की घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.