Joharlive Team
देवघर : देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा बस स्टैंड के पास एक अर्धनिर्मित मकान से तीन युवकों का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह एक अर्धनिर्मित झोपड़ी में तीन युवकों का शव मिला है। शव के बगल में एक पिस्टल भी रखा हुआ है। तीनों शव एक दूसरे के बगल में रखा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों युवकों की हत्या की गई है। बहरहाल घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।