गिरिडीह। बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर मुख्य मार्ग पर डाक बंगला के समीप पत्थरघटा गांव में शुक्रवार की शाम मालवाहक वाहन और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।
घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना प्रभारी शशिकांत सिंह जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे और हालात को संभाला। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक एक बाइक से तीन युवक देवघर के चोरगट्टा से लौट रहे थे। इस बीच डाक बंगला मोड़ के समीप पत्थरघटा गांव के पास मालवाहक वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।