Joharlive Desk
पूर्णिया। बिहार में पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग रविवार की रात बारात समारोह में शिरकत करने के लिये जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव जा रहे थे तभी फरियानी गांव के निकट ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी। मृतकों की पहचान कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र निवासी शंभू महलदार, सूरज ऋषिदेव और ज्ञानी ऋषिदेव के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन सहित फरार हो गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।