खगड़िया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक जा रहे थे, तभी संसारपुर गांव के समीप राष्ट्रीय उच्च्पथ 31 पर तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।
इस घटना में मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों की मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान पीयूष कुमार, आयुष कुमार और शंकर चौधरी के रूप में की गयी है। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक मानसी थाना क्षेत्र में वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।