बोकारो : खांजो नदी में नहाने उतरे तीन युवक डूब गए. काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने दो भाइयों के शवों को बाहर निकाल लिया है. इसके साथ ही इन शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, एक फुफेरे भाई नितेश राय का शव नहीं निकल पाया है. गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है. घटनास्थल पर मातम का माहौल है. घटना जरीडीह थाना क्षेत्र के जैना बस्ती के समीप खांजो नदी की है. घटना की जानकारी मिलते ही जरीडीह थाना और पेटरवार थाना खांजो नदी घाट स्थित घटनास्थल पहुंची. पुलिस द्वारा स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों का शव निकाला गया. युवकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
जानकारी के अनुसार, जैनम मोड़ के शिक्षक कॉलोनी निवासी मनोज राय का 26 वर्षीय पुत्र आकाश राय, 23 वर्षीय मनीष राय और फुफेरा भाई 30 वर्षीय नितेश राय अपनी कार लेकर घूमने की बात कहकर शनिवार शाम घर से निकले थे. काफी समय बीत जाने के बाद जब तीनों घर नहीं लौटे तो मां ने फोन लगाया. आकाश ने मां को बताया कि हम लोग काजू नदी में नहा रहे हैं और जल्द ही घर लौट जाएंगे. शाम करीब 7 बजे तक नहीं लौटने पर परिजन खोजते हुए जीना बस्ती स्थित नदी किनारे पहुंचे, जहां कार लगी हुई थी. कार में तीनों लड़कों का कपड़ा और मोबाइल रखा हुआ था, लेकिन तीनों का कोई अता-पता नहीं मिल रहा था. परिजनों द्वारा इस बात की सूचना जारीडीह थाना को दी गयी. उसके बाद जरीडीह और पेटरवार थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.