गुमला : शहर में ब्राउन शुगर के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस लगातार काम कर रही है. युवा छात्रों को इसकी लत लगाई जा रही है. शहर से ब्राउन शुगर का नामोनिशान मिटाने के लिए भी पुलिस तत्पर है. इसी सिलसिले में पुलिस अधीक्षक गुमला को गुप्त सूचना मिली कि फुलवार टोली में कुछ युवक ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने एक टीम गठित की. बुधवार की शाम पुलिस की टीम शहर से सटे फुलवार टोली में अमित गोप के घर पहुंची और छापेमारी की. जहां तीन युवक मिले, जिनकी तलाशी लेने पर लगभग 3.80 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ.
पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री का काम करते हैं और आज भी हम लोगों ने कुछ लोगों को ब्राउन शुगर बेचा है, जिसके एवज में हमें 16800 रुपये मिले थे. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे लोग एक पैकेट 700 रुपये में बेचते हैं और फोन के माध्यम से जानने वालों को ही ब्राउन शुगर देते हैं. पुलिस ने बताया कि बरामद 19 पैकेट ब्राउन शुगर की कीमत करीब 20 हजार रुपये है. गिरफ्तार युवकों में सरना टोली शमशान घाट रोड निवासी अमित कुमार साहू उर्फ धाकड़ू, लोहरदगा रोड निवासी राहुल कुमार साहू उर्फ ताऊ और फुलवार टोली निवासी अमित गोप शामिल हैं. गिरफ्तार तीनों युवकों को मीडिया के सामने पेश किया गया और फिर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.