कोडरमा : मरकच्चो थाना क्षेत्र के बरियारडीह मुख्य सड़क पर पिपराडीह के पास ट्रक की चपेट में बाइक सवार युवक
आ गया. इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, हीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही एक युवक दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान मरकच्चो के विचरिया गांव के रहने वाले अंशु कुमार और शशिकांत कुमार के रूप में की गई हैं. वहीं, हीं सुरेंद्र पंडित और नरेश यादव गंभीर रूप से घायल है ।
मिली जानकारी के अनुसार चार युवक दो बाइक पर सवार होकर डगरनवा स्तिथ गोबरदहा पिकनिक मनानेजा रहे थे. इसी
दौरान पीपराडीह के पास एक तीखी मोड़ पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवार चारों युवकों को अपनी चपेट में ले
लिया. इस घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, एक युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सभी घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करनेके बाद रांची रेफर कर दिया.
वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग रहा था. लेकिन स्थानीय लोगों ने घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर दरदाही चौक पर ट्रक को पकड़ा. हालांकि, ट्रक चालक लोगों को चकमा भागने मे सफल रहा. घटना की सूचना मिलनेके बाद मरकच्चो थानेकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम करवानेका प्रयास किया. लेकिन स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए घटनास्थल के साथ साथ दरदाही चौक पर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलने पर वरीय पदाधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने के बाद तत्काल दाह संस्कार के लिए दस हजार और अन्य सभी सरकारी लाभ देनेका आश्वासन दिया. इसके बाद सड़क से जाम हटाया गया.