गोड्डा: हेमंत सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर जिले के 67 हजार किसानों के खाते में पैंतीस-पैंतीस सौ रुपये सरकार के द्वारा गुरुवार को डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा। इसके लिए कृषि विभाग की ओर से किसान परिवारों का डाटा बेस तैयार कर लिया गया है। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति भी उपायुक्त स्तर से मिल गई है।
सुखाड़ की त्रासदी झेल रहे किसानों को राहत देने के लिए हेमंत सरकार की ओर से यह बड़ी सौगात है। बता दें कि राज्य सरकार की ओर से किसानों के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। सरकार कृषि सेक्टर को प्राथमिकता सूची में शामिल किया है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए किसानों को समृद्ध करना जरूरी है।
जिला कृषि पदाधिकारी डा रमेश चंद्र सिन्हा ने बताया कि जिले के नौ प्रखंडों में प्रज्ञा केंद्रों के माध्मय से मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत पंजीकृत किसानों के खाते में पैंतीस-पैंतीस सौ रुपये का सरकारी अनुदान देने के लिए जिला स्तर से तैयारी पूरी कर ली गई है।
एचडीएफसी बैंक के माध्यम से किसानों के खाते में डीबीटी से अनुदान राशि ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए 23.45 करोड़ रुपये विभागीय स्तर से बैंक को उपलब्ध करा दिया गया है। गुरुवार को सरकार की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर राशि भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले के करीब 20 हजार किसानों को इस बार रबी फसल के लिए अनुदान पर बीज मुहैया कराए गए हैं। इसमें 90 फीसद से लेकर 100 फीसद तक अनुदान दिया गया है।