बोकारो : जिले के बेरमो स्थित तरमी रेलवे साइडिंग से मानवीय संवेदना को तार-तार करने वाली एक खबर आ रही है, जहां तालाब में एक बच्ची को फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. बच्ची के शव को चंद्रपुरा पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस संबंध में चंद्रपुरा थाना के एसआई संतोष कुमार ने बताया कि बच्ची को तालाब में फेंकने वाली महिला की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही इस घटना का खुलासा कर लिया जाएगा. बच्ची की उम्र तीन साल के करीब बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, लगभग 10:30 बजे दिन में एक महिला लाल रंग की साड़ी पहने हुए आती है और लगभग 3 साल की एक बच्ची को तालाब में फेंक कर भाग जाती है. इस घटना को दूसरे छोर पर स्नान कर रहे कुछ युवक देख लेते हैं. वे दौड़कर इस छोर आते हैं और बच्ची को बचाने का प्रयास करते हैं, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो गई थी. वहीं, युवकों ने बच्ची को फेंकने वाली महिला को भी पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन महिला जंगल की ओर भाग गई. युवकों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाना चंद्रपुरा को दी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस अपनी कार्यवाही में जुट गई है.
पुरी: मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा…
रांची: राजधानी में अपराध खत्म करने के लिए रांची पुलिस संगठित अपराध करने वाले गिरोह…
खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक यात्री बस…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
कोडरमा: कोडरमा से रांची के बीच सफर अब महंगा होने जा रहा है. चंदवारा प्रखंड…
मुंबई: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक…
This website uses cookies.