Joharlive Team
रांची/खूंटी। चाईबासा-खूंटी सीमावर्ती इलाका गुदड़ी थाना अंतर्गत रायदा टोला में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है। इस मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली को मार गिराया गया है। पुलिस ने तीनों महिला नक्सली का शव भी बरामद कर लिया है। फिलहाल इनकी पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, पुलिस ने दो हथियार बरामद किया है। जिसमें एक थ्री नाॅट थ्री, जबकि दूसरा देसी रायफल शामिल है। मुठभेड़ के बाद सीआरपीफ व पुलिस जंगल में सर्च अभियान चला रही है। फिलहाल चाईबासा एसपी व खूंटी एसपी घटनास्थल पर मौजूद है।
- सीआरपीफ 94 बटालियन से मुठभेड़ हुई नक्सली की
सूत्रों के अनुसार नक्सलियों के जंगल में छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद चाईबासा व खूंटी जिला पुलिस के अलावा सीआरपीफ 94 बटालियन व अन्य सीआरपीएफ की बटालियन ने योजना के तहत कार्रवाई शुरू की। दोनों तरफ से शुरू हुई इस कार्रवाई में शनिवार अहले सुबह सीआरपीफ 94 बटालियन से नक्सलियों का दस्ता आमने-सामने हुआ। जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हुई। मुठभेड़ के दौरान तीन महिला नक्सली को मार गिराया गया। नक्सली दस्ता खुद को कमजोर पड़ता देख जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। हालांकि, जंगल में सर्च अभियान अभी जारी है।