Jamtara (Rajiv Jha) : जामताड़ा की साइबर पुलिस ने तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। तीनों को रंगेहाथ साइबर क्राइम करते धरा गया है। इन लोगों को नारायणपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के जंगल से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके नाम मो सब्बीर अंसारी उर्फ सबील अंसारी, बरजहान अंसारी और अजीमुद्वीन अंसारी बताये गये। तीनों ठग जामताड़ा का करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके पास से 20 मोबाइल फोन और 20 फर्जी सिम पाये गये हैं। इस बात का खुलासा आज साइबर थानेदार इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो ने किया।
इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो ने मीडिया को बताया कि जामताड़ा पुलिस कप्तान डॉ. एहतेशाम वकारिब को मिली इंफॉर्मेशन पर यह कार्रवाई की गयी है। धराये तीनों लोगों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस को दिये अपने बयान में इन लोगों ने राज खोला कि भोले-भाले लोगों के मोबाइल पर फोन कर उन्हें अपने झांसे में लेते, फिर स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड करवाकर खेला कर जाते। इन शातिर ठगों ने पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात के लोगों को अपना शिकार बनाया है। HDFC, SBI, Axis बैंक के खाता धारकों को क्रेडिट/डेबिट कार्ड बंद होने और नया कार्ड बनाने की बात बताकर लोगों अपने जाल में फंसाते। फिर उनके मोबाइल में स्क्रिन सेयरिंग एप जैसे एनी डेस्क और टीम व्यूअर डाउनलोड करवाकर क्रेडिट/डेबिट कार्ड सभी तरह का गोपनीय जानकारी हासिल कर उनके बैंक एकाउंट से माल उड़ा लेते।
इन शातिर साइबर क्रिमिनल्स को दबोचने में नारायणपुर थानेदार इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो के अलावा इंस्पेक्टर जयन्त तिर्की, एसआई मनीष कुमार गुप्ता और एएसआई स्टेनली हेम्ब्रम की भूमिका सराहनीय रही।’
Also Read : चाईबासा में सुरक्षाबलों को उम्दा कामयाबी, दो डम्प ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार बरामद
Also Read : झारखंड विस बजट सत्र : बालू के मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने
Also Read : अपहृत युवती के रेस्क्यू के लिए सांसद ने किया चक्का जाम, पुलिस ने मांगे 72 घंटे