Joharlive Team
रांची। मोरहाबादी मैदान में पिछले कई दिनों से हड़ताल पर बैठे सहायक पुलिसकर्मियों से राज्य सरकार की तरफ से मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने वार्ता की। इस दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सहायक पुलिस कर्मियों की पूरी बात सुनी। उसके बाद उन्हें बताया कि सरकार की तरफ से फिलहाल उन्हें तीन तरह की रियायत दी जा रही है। यह रियायत इसलिए नहीं दी जा रही है कि वो हड़ताल पर हैं। बल्कि रियायत की वजह सहायक पुलिसकर्मियों की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन की तरफ से कहा गया है कि उनकी सेवा का विस्तार होगा। उन्हें जल्द ही बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा और जो प्वाइंट्स उन्हें सेवा काल में पुलिस भर्ती के लिए मिल रहे हैं उन्हें भी बढ़ाये जायेंगे। ताकि पुलिस भर्ती में उन्हें ज्यादा से ज्यादा फायदा हो। मंत्री मिथिलेश ठाकुर को सहायक पुलिसकर्मियों की तरफ से मांग पत्र भी सौंपा गया। मंत्री ने वहीं सभी के सामने मांग पत्र पढ़ा और कहा कि वो सहायक पुलिसकर्मियों की तरफ से सारी बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने रखेंगे।