धनबाद : धनबाद में नए एसएसपी एच पी जनार्दनन के पदभार ग्रहण करते ही पुलिस अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है. एसएसपी के निर्देश पर तेतुलमारी पुलिस ने थाना क्षेत्र के गनडुआ छाताटांड़ स्थित अवैध कोयला डिपो छापेमारी कर अवैध कोयला लोड 3 ट्रक और स्थल पर रखा हुआ लगभग 95 टन कोयला जब्त किया गया.
एसएसपी धनबाद को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध कोयला डिपो में कोयला ट्रक में लोड किया जा रहा है. सूचना के आधार पर विशेष टीम द्वारा छापेमारी की गई है. जहां तीनों ट्रकों में कोयला लोड करते छापेमारी दल ने पकड़ा. मौके से तीन ड्राइवर चांद बाबू अंसारी, मृत्युंजय पाण्डेय, सुनील रजक को भी गिरफ्तार किया. बरामद कोयला, ट्रक और तीनों ड्राइवर को पुलिस थाना ले आई.
पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी मामले में 10 नामजद नगरिकला उत्तर मुखिया सह आजसू नेता रिंकू महतो, प्रमोद सिंह, विक्की लाला उर्फ अभिषेक श्रीवास्तव, समरेन्द्र सिंह,राजेश सिंह,मनीष सिंह,अरविन्द सिंह और तीनों गिरफ्तार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के नए जेलर अंजय श्रीवास्तव