Bokaro : बोकारो प्लांट में CISF ने चोरी करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। CISF के जवानों ने अंबुश लगाकर इन चोरों को पकड़ा। जानकारी के अनुसार, सेंटर प्लांट के बैक साइड में कुछ संदिग्ध लोग देखे गए थे, जिसके बाद CISF जवान ने पीसीआर को सूचना दी। जवानों ने मौके पर घेराबंदी की और तीन चोरों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए चोरों में धोबी मुहल्ला सेक्टर वन निवासी अनिल कुमार (24), बालीडीह निवासी अटल यादव (55), और बसंती मोड़ निवासी अमन डोम (20) शामिल हैं। मौके से चोरों द्वारा काटे गए स्क्रैप कॉपर और कटिंग टूल्स बरामद किए गए, जिनकी बाजार में कीमत 50 से 60 हजार रुपये के बीच बताई जा रही है।
CISF ने सभी तीनों चोरों को गिरफ्तार कर माराफारी थाना भेज दिया है। माराफारी थाना पुलिस अब कागजी कार्रवाई पूरी कर सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
Also Read : गर्मी में ताजगी का तोहफा है ये फल, जानिए इसके अनगिनत फायदे
Also Read : खजूर है सुपरफूड, बीज में भी है गजब के फायदे… जानें
Also Read : जामताड़ा में फिर से एक्टिव किए गए टाइगर मोबाइल, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Also Read : फिर से बढ़ सकती है अपूर्वा मखीजा और रणवीर अलाहाबादिया की मुसीबत, क्या है ये नया मोड़… जानिए
Also Read : “एम्बुलेंस सेवा ठप, शिक्षा व्यवस्था भाड़े पर” : बाबूलाल मरांडी
Also Read :TSPC के 6 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और भारी मात्रा में गोलियां जब्त