देवघर: शहर के वार्ड नंबर-26, रामपुर मोहल्ले के आदर्श कॉलोनी में बीती रात शिक्षक दिलजीत कुमार के घर चोरी हो गई. चोरों ने दरवाजे का लॉक तोड़ कर घर से नकदी, जेवरात समेत डेढ़ लाख का सामान चुरा लिया. दिलजीत कुमार सपरिवार आदर्श कॉलोनी में सोनू सिंह के मकान में किराए पर रहते हैं. दो दिन पहले ही वे सपरिवार छठ में शामिल होने के लिए अपने ससुराल भागलपुर गए थे. इसी दौरान रात में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन चोरों की गतिविधि कैद हुई है, जिसके आधार पर उनकी पहचान में जुट गई है. तीन में दो चोर का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है, जबकि तीसरे ने चेहरे पर गमछा बांध लिया है. मामले में शिक्षक ने रिखिया थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. दिलजीत कुमार दुमका जिले में तैनात हैं और मूल रूप से बासुकीनाथ के रहने वाले हैं.

पहले बिजली का तार काटा, फिर वारदात को दिया अंजाम

चोरों ने पहले घर और उसके आसपास अंधेरा करने के लिए बिजली का चार काट दिया. इसके बाद वारदात को अंजाम दिया. कैमरे का भी तार काट दिया, लेकिन डीवीआर में चोरों की सारी गतिविधि रिकॉर्ड हो गई. दीवार फांद कर चोर घर में घुसे. जबकि दो चोर गेट के बाहर रेकी कर रहे थे. पहले दरवाजा तोड़ने की कोशिश की गई. लेकिन दरवाजा नहीं टूटा तो उसका लॉक तोड़ दिया. घटना की जानकारी पाकर शिक्षक घर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. चोरों ने घर से 43 हजार 200 रुपए नकद, सोने का दो मंगलसूत्र, सोने की चार जोड़ा कनबाली और सोने की एक अंगुठी चुराया है.

Share.
Exit mobile version