लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के नंदगांव के भड़गांव इलाके में कोयल नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूब गए हैं. घटना के बाद से सर्च ऑपरेशन जारी है, जिसमें स्थानीय पुलिस और गोताखोर शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चे कॉलेज से भागकर नदी में नहाने गए थे. डूबने वाले बच्चों की पहचान लोहरदगा के बरवाटोली निवासी नीलकंठ महली, जुरिया निवासी नवनीत भगत और राजा बंगला निवासी आयुष कुमार के रूप में हुई है. सभी बच्चे मधुसूदन लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र हैं.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. सेन्हा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ को सूचना दे दी गई है और उनकी टीम आने के बाद बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. फिलहाल, स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चों की खोज की जा रही है.

Share.
Exit mobile version