चतरा : पुलिस ने सात ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में शहर के लाइन मोहल्ला सहादत चौक निवासी मो अकबर उर्फ रोहित, अंसार नगर मोहल्ला निवासी मो शब्बीर तथा गिद्धौर निवासी निलेश कुमार का नाम शामिल है. एसडीपीओ ने बताया कि एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की चतरा गिद्धौर मार्ग पर कुछ ब्राउन शुगर के तस्कर ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने वाले हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्काल एक टीम का गठन किया. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय राम के नेतृत्व में पुअनि कौशल कुमार सिंह, दिनेश हेंब्रम व शशि कांत ठाकुर शामिल थे.
टीम के सदस्यों ने चतरा बायपास रोड सेमो अकबर व मो शब्बीर को लगभग 6 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया.
अकबर व मो शब्बीर की निशान देही पर ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाला निलेश कुमार को गिद्धौर से एक ग्राम ब्राउन शुगर
के साथ गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है.नए साल की तैयारी को लेकर जहां पुलिस विधि व्यवस्था को लेकर ज्यादा सजग है वहीं नशे को सौदागर भी अपने बाजार को बड़ा करने में जुटे हुए हैं. चतरा पुलिस ने जिन लोगों के गिरफ्तार किया है उसके अलावा जिले में लगातकर गश्ती की जा रही है. एसपी ने सभी थानों के इस विषय के निर्देश दे रखें हैं कि नशे के कारोबार पर हर हाल में नजर रखनी है और नए साल पर ऐसे गिरोह पर भी कड़ी निगरानी रखनी है जो पहलेसे इस धंधे में रहे हैं. नए साल को लेकर नशे पर लगाम लगे इसमें एसपी के निर्देश पर सभी थानो में कड़ी निगरानी और चौकसी बरती जा रही है.