सरायकेला: एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान 146 पुड़िया ब्राउन शुगर और एक देसी कट्टा के साथ तीन युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस मामले में पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया कि यह तीनों अभियुक्त अपराधिक प्रवृत्ति के हैं. जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आदित्यपुर से राजनगर के रास्ते चाईबासा की ओर एक सफेद रंग की टाटा मैजिक वैन में ब्राउन शुगर ले जाया जा रहा है.
जानकारी मिलने के बाद राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार की नेतृत्व में छापामारी टीम को तैनात कर दिया गया और एंटी क्राइम चेकिंग भी शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान राजनगर थाना के पास वैन में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 146 ब्राउन शुगर की पुड़िया और एक देसी कट्टा बरामद किया गया. गिरफ्तार किए गए तीनो अभियुक्त अलग-अलग थाना इलाके के हैं. इनमें से एक विरेंद्र महतो तबलापुर सरायकेला थाना क्षेत्र का है, दूसरा राजू तियु मुफस्सिल थाना चाईबासा और तीसरा मुकेश बानरा कुचाई का रहने वाला है.
जिला पुलिस और राजनगर थाना पुलिस इन तीनों की गिरफ्तारी को अपने लिए एक बड़ी कामयाबी मान रहे हैं. गुरुवार को ही देवघर में भी पुलिस ने करीब 34 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है, जिसकी कीमत बाजार में 1 लाख रुपए बताई जा रही है. देवघर से गिरफ्तार अपराधी ब्राउन शुगर कोलकाता से लाते थे. ब्राउन शुगर तस्कर इसे जामताड़ा लाते हैं. जहां से इसे देवघर समेत अन्य इलाकों में भेजा जाता है. ब्राउन शुगर के तस्करों का जाल देवघर के कई गलियों तक फैला हुआ है और शहर के तस्करों के तार कोलकाता के बड़े तस्करों के साथ जुडे हैं.