जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत नीम पार्क के पास सोमवार को अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई। बाइक पर बैठे तीन युवक हादसे में घायल हो गए। घायल अवस्था में तीनों काफी देर तक सड़क किनारे पड़े रहे। आस-पास मौजूद लोगों की नजर युवकों पर पड़ी तो उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया।
घायलों में विकास गागराई, विक्रम कुमार और कुलदीप कुमार शामिल हैं। तीनों गम्हरिया के रहने वाले हैं। विकास गगराई की हालत गंभीर है। उसके सिर पर गहरी चोट आई है। बाइक सवार तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।
जानकारी के अनुसार, तीनों एक बाइक पर सवार होकर कदमा स्थित एक बैंक आ रहे थे। टोल ब्रिज पार करने के बाद मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बाइक चला रहा विकास गागराई दूर जा गिरा। उसके सिर में सबसे ज्यादा चोट आई है।