रांची : प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की पहली बैठक संपन्न हुई. जिसमें तीन प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बताते चलें कि हेमंत सोरेन सरकार ने 9-29 फरवरी के बीच बजट सत्र बुलाया था, इस बजट सत्र को विलोपित किया गया. 5 और 6 फरवरी को विशेश सत्र बुलाया गया है. उसी दिन सत्ता पक्ष अपना फ्लोर टेस्ट करेगा. राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा. दूसरे दिन अभिभाषण पर वाद- विवाद होकर सत्र समाप्त होगा. बता दें कि राज्यपाल की तरफ से दस दिनों के अंदर बहुमत साबित करने का निर्देश दिया गया था. जिसे 5 फरवरी को ही पूरा कर लिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: शिमला में भारी बर्फबारी, 276 रूट पूरी तरह से बंद