Joharlive Team
रांची/पाकुड़। राज्य में कोरोना पॉजिटिव कैदियों के सुरक्षित रहने के लिए कोई खास इंतेजाम नही होने के कारण समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। कुछ दिन पूर्व लातेहार जिला में यह घटना घटी। मगर, पुलिस ने छापेमारी कर फरार कोविड कैदी को पकड़ लिया था। मगर, अब दूसरी घटना पाकुड़ में घटी है। जिला अंतर्गत नगर थाना के सामने कैदियों के लिए बनाए गए कोविड हेल्थ सेंटर से तीन कोरोना पॉजिटिव कैदी फरार हो गए है। घटना के बाद जिले की पुलिस और जेल प्रशासन की नींद उड़ गयी है। तीनों कैदियों के फरार होने के बाद पुलिस ने जिले से सटे सभी सीमाओं में सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस की टीम कैदियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। हालांकि, अभी तक कोई सुराग नही मिल सका है।
बीते दिनों जेल में कई विचाराधीन कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और इन पॉजिटिव पाए गए कैदियों को इलाज के लिए नगर थाना के सामने बनाए गए मार्केटिंग कांप्लेक्स भवन में शिफ्ट किया गया था। इस भवन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन्हें शिफ्ट किया गया था लेकिन यहां सुरक्षा में तैनात जवानों को कैदी चकमा देकर फरार हो गए। यहां ड्यूटी में तैनात हवलदार प्रेमकुमार सोरेन ने बताया कि अहले सुबह कैदी बाथरूम गया था और खिड़की तोड़कर फरार हो गया। इस मामले में जेल सुपरिटेंडेंट प्रमोद कुमार दास ने बताया कि तीन कैदी फरार हुए हैं और उनकी खोजबीन चल रही है।