Sasaram : रोहतास में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर एक पक्ष के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस वारदात में डॉयल 112 पर तैनात एक दरोगा का सिर फूट गया है. वहीं बाकी पुलिसकर्मियों ने भाग कर जान बचाई है. घटना की जानकारी के बाद हरकत में आई जिले की पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश तेज कर दी है. मामला सासाराम के नगर थाना क्षेत्र में सागर मोहल्ले का है. पुलिस के मुताबिक डॉयल 112 पर सूचना मिली थी कि यहां दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के साथ बातचीत करते हुए दोनों पक्षों को थाने चलने को कहा. इसी बात पर एक पक्ष के लोग भड़क गए और ईंट पत्थरों से पुलिस पर हमला कर दिया. इस वारदात में डॉयल 112 पर तैनात नायब दरोगा अनित का सिर फूट गया है. उन्हें सासाराम के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इधर, हमलावारों ने बाकी पुलिसकर्मियों से भी मारपीट करते हुए पुलिस की सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ की है. इस वारदात में घायल नायब दरोगा अनित सहरसा जिले के रहने वाले हैं. आरोप है कि हमलावरों ने इस मारपीट के दौरान पुलिस कर्मियों के पास से मोबाइल फोन आदि भी छीन लिया है. फिलहाल सूचना मिलने पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करने के साथ ही हमलावरों की धरपकड़ के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया गया है.
एसपी विनीत कुमार ने घटना का पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात है. हमलावरों की तलाश कराई जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को अरेस्ट कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि घटना स्थल का वीडियो ग्राफी कराने के साथ ही मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें: दीपावली को लेकर अलर्ट मोड पर धनबाद पुलिस, आर्म्स के साथ दो गिरफ्तार