रांची : रिम्स अस्पताल से कैदी सूरज मुंडा फरार मामले में तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. इन तीनों पुलिसकर्मियों को कैदी सूरज की सुरक्षा में तैनात किया गया था. सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में चरण उरांव, मंगल उरांव पिगुवा और दिलीप कुमार सिंह शामिल हैं. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने इससे संबंधित पत्राचार कर दिया है. एसएसपी ने सदर डीएसपी की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की है. फिललाल फरार कैदी की गिरफ्तारी को लेकर बरियातू थाना की पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

सदर डीएसपी की रिपोर्ट में क्या आयी हैं बातें

काम में लापरवाही के आरोप में आरक्षी चरण उरांव, मंगल उरांव पिगुवा और दिलीप कुमार सिंह को निलंबित किया गया है. इससे पूर्व डीएसपी ने जांच रिपोर्ट सौंपी थी. इसमें यह बातें आयी हैं कि इलाजरत कैदी सूरज मुंडा की सुरक्षा में तीनों आरक्षियों को लगाया गया था. जिस वक्त कैदी फरार हुआ, तीनों में से एक भी कैदी के पास मौजूद नहीं थे. जांच में यह बात सामने आई है कि चरण उरांव बाथरूम गया हुआ था, जबकि अन्य दो आरक्षी रिम्स में मौजूद ही नहीं थे. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह कार्रवाई हुई है.

इसे भी पढ़ें : रिम्स हॉस्टल के पास युवक का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस 

Share.
Exit mobile version