Joharlive Team
रांची। पिठोरिया थाना क्षेत्र के ओएना गांव में नकली विदेशी शराब उत्पादन मामले में एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने तीन थानेदारों को शो-कॉज किया है। तीनों थानेदार पर अवैध शराब के कारोबार के बारे में जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप है। जिन तीन थानेदारों को नोटिस भेजा गया है, उसमें ओरमांझी इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, बीआईटी ओपी प्रभारी बिरेन्द्र और पिठोरिया थाना प्रभारी शामिल है। एसएसपी ने तीनों थानेदार को नोटिस भेज जल्द से जवाब देने का निर्देश दिया है।
एसएसपी को मिली सूचना पर हुई थी कार्रवाई
बताया जाता है कि ओएना गांव में पिछले कई माह से विदेशी नकली शराब का अवैध उत्पादन हो रहा था। यहाँ से निर्मित नकली शराब को अलग-अलग गाड़ियों से बिहार, झारखंड, यूपी, उड़ीसा, हरियाणा समेत अन्य राज्य में सप्लाई करता था। मास्टरमाइंड रोहित शर्मा स्थानीय थाना को मैनेज कर यह अवैध कारोबार कर रहा था। मगर, एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया।
क्या है मामला
एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रांची पुलिस ने विदेशी नकली शराब फैक्ट्री का उदभेदन किया है। पुलिस टीम ने गुरुवार को अवैध तरिके से संचालित शराब फैक्ट्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर गठित टीम ने पिठोरिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर करीब 30 लाख का विदेशी शराब जब्त किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें राहुल शर्मा, नितय बनर्जी, गौतम, बिट्टू और तापस मंडल शामिल है। ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एसएसपी की क्यूआरटी टीम और स्थानीय थाना ने छापेमारी की। क्यूआरटी का नेतृत्व एएसआई शाह फैसल कर रहे थे।