क्राइम

लेवी वसूलने आये पीएलएफआई के तीन उग्रवादी गिरफ्तार, देसी कट्टा, गोली, नक्सली पर्चा बरामद

खूंटी : पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित छापामारी टीम ने गुरुवार को मुरहू थानांतर्गत गुल्लू साप्ताहिक बाजार में छापामारी कर लेवी वसूलने आये प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर लंबू उर्फ राडूंग बोदरा उर्फ टीरा बोदरा दस्ते के तीन सक्रिय उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादियों में मुरहू थानांतर्गत बालो मेहरा टोली गांव निवासी शंकर गोप, घाघरा बनटोली गांव निवासी अजीत स्वांसी तथा सायको थाना क्षेत्र के भुरसू गांव निवासी सुनील नायक शामिल हैं. उनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, पांच जिंदा गोली, पीएलएफआइ का पर्चा, लेवी के नगद 15,700 रुपये, एक पॉकेट डायरी और छह मोबाइल बरामद किये हैं. यह जानकारी खूंटी के अनुमंउल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने शुक्रवार अपराह्न में अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार उग्रवादियों ने पीएलएफआइ के एरिया कमांडर लंबू उर्फ राडूंग बोदरा के निर्देश पर लेवी वसूलने, संगठन का प्रचार’प्रसार करने, संगठन के लिए नेटवर्किंग का काम करने और संगठन के नाम पर क्षेत्र में दहशत फैलाने की बात स्वीकार की है. उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व 29 मार्च को गुल्लू साप्ताहिक हाट में पीएलएफआइ के उक्त एरिया कमांडर के नाम पर तीन अज्ञात उग्रवादियों द्वारा व्यापारियों से हथियार का भय दिखा कर लेवी मांगने तथा कुछ व्यापारियों से मोबाइल छीन कर ले जाने की घटना हुई थी. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी. इसी बीच गुरुवार को पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि गुल्लू बाजार में लेवी वसूलने के लिए एरिया कमांडर लंबू दस्ते के कुछ उग्रवादी आनेवाले हैं. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक और खूंटी अंचल के पुलिस निरीक्षक किशुन दास के नेतृत्व में गठित छापामार टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुल्लू हाट में छापामारी की और लेवी वसूलने आये तीनों उग्रवादियों को धर दबोचा.

लंबा आपराधिक इतिहास है गिरफ्तार उग्रवादियों का

गिरफ्तार शंकर गोप के विरुद्ध जिले के मुरहू, रनिया तोरपा और खूंटी थाने में हत्या, 17 सीएलए एक्ट आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में कुल 16 मामले दर्ज हैं. इनमें आठ मामले हत्या के हैं. इसी प्रकार अजीत स्वांसी के विरुद्ध मुरहू, तोरपा और खूंटी तथा पश्चिम सिंहभूम के बंदगांव थाने में हत्या, 17 सीएलए एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि संगीन धाराओं में कुल आठ मामले दर्ज हैं, जबकि सुनील नायक के विरुद्ध खूंटी थाने में एक मामला दर्ज है. इसके अतिरिक्त अन्य थानों से भी इनका आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. छापामार टीम में खूंटी एसडीपीओ और खूंटी अंचल के पुलिस निरीक्षक के अलावा मुरहू थाना प्रभारी नायल गोडविन केरकेट्टा, एसआई विनोद कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें : किडनी रैकेट का सरगना निकला रांची का मुर्तजा, सोशल मीडिया पर फंसाता था मरीज व डोनर को

Recent Posts

  • जोहार ब्रेकिंग

JPSC नियुक्ति घोटाले के आरोपियों की बढ़ी परेशानी, CBI ने 12 साल में जांच पूरी कर 70 के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, कल सुनवाई

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…

12 minutes ago
  • धर्म/ज्योतिष

Aaj Ka Rashifal, 27 November 2024 : मेष, मिथुन, तुला समेत अन्य राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, यहां जानें

मेष राशि  : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही  किसी नया कार्य या समान…

45 minutes ago
  • झारखंड

निमियाघाट को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ थाना का अवार्ड, 29 नवंबर को अमित शाह करेंगे सम्मानित

रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…

13 hours ago
  • Uncategorized

संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ

जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…

13 hours ago
  • झारखंड

हेमंत-कल्पना सोरेन ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैं

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…

15 hours ago
  • झारखंड

अदाणी फाउंडेशन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और जैविक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…

15 hours ago

This website uses cookies.