नई दिल्ली: मामला बबेरू तहसील क्षेत्र के बिसंडा थाना क्षेत्र के बांदा गांव का है एक सूखे कुएं के अंदर गए तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को बाहर निकाला. तीनों को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मरने वालों में दो एक ही परिवार के थे और तीसरा पड़ोसी था. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. परिजनों ने बताया कि कुआं सूखा था. इसमें चप्पल गिर जाने के बाद उसे निकालने के चक्कर में तीनों कुएं में उतरे थे. इसके बाद तीनों अंदर बेहोश हो गए. बता दें कि परिजनों ने जहरीली गैस के रिसाव का अंदेशा जताया है. फिलहाल प्रशासन ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है.
परिजनों ने बताया कि अनिल 40 वर्ष की चप्पल सूखे कुएं में गिर गयी थी. वह चप्पल निकालने के लिए कुएं में कूद गया. काफी देर तक बाहर नहीं आने पर आसपास के लोगों ने देखा तो संदीप वर्मा 19 वर्ष और बाला वर्मा 21 वर्ष उसे निकालने पहुंचे. तीनों दम घुटने की वजह से बेहोश हो गए. परिजन PC पटेल ने बताया कि उस कुएं में जहरीली गैस का रिसाव था, क्योंकि जो भी और लोग नीचे उतर रहे थे. उनका भी दम घुट रहा है . पुलिस प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.