Joharlive Team
रांची। नामकुम थाना क्षेत्र के चाय बागान के पास तीन की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मार दी, जिन लोगों को गोलियां लगीं हैं, उनमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है जबकि बाकी दो लोग खतरे से बाहर हैं।
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि तीन की संख्या में अपराधी पहले से ही घात लगाकर खड़े थे, जैसे ही मौके पर मुकेश झा नाम का शख्स और उसके साथ दो लोग पहुंचे अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुकेश झा के पेट और कमर में गोली लगी है। फिलहाल तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।