गुमला : जिले के पालकोट प्रखंड के लोटवा डुगडुगी गांव में सांप के काटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में राजेश किसान, उसकी पत्नी सुनीता और उसका भाई मनोज शामिल हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि वे लोग रविवार को रथ मेला देखकर घर लौटे थे. खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य फर्श पर सो रहे थे. तभी देर रात जहरीले करैत सांप ने तीनों को काट लिया.
अस्पताल पहुंच जाते तो बच जाती जान
मृतक के भाई भुवनेश्वर ने बताया कि रात का समय होने और अस्पताल तक पहुंचने के लिए सड़क न होने के कारण गांव में झाड़-फूंक की गई. इसके बाद सुबह भी कोई वाहन गांव तक नहीं पहुंचा. जिसके कारण ग्रामीणों को इकट्ठा कर तीनों को कंधे पर उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन तबतक तीनों की मौत हो चुकी थी डॉक्टरों ने बताया कि अगर समय पर अस्पताल पहुंच जाते तो तीनों की जान बच सकती थी.