रांची: यूपी के मिर्जापुर स्थित विंध्यावासिनी मां के दर्शन के लिए गए एचईसी धुर्वा के एक परिवार तीन सदस्य नाव पलटने से गंगा में डूब गए. दुर्घटना बुधवार को दोपहर की है. खबर लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हुआ था. डूबे लोगों को तलाश में गोतोखोरों को लगाया गया है. नाव पर कुल 12 लोग सवार थे. इसमें एचईसी धुर्वा स्थित डीटी—1579 के रहने वाले भुनेश्वर तिवारी के दमाद विकास कुमार (28), बेटी अनीषा (26) और बहु खुशबू (30) और दो बच्चियों की मौत की सूचना है.
वहीं नाव में सवार भुनेश्वर तिवारी का बेटा राजेश (35) को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लिया है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिये. बता दें कि एक ही परिवार के 12 लोग नाव पर सवार थें, इसमें रांची से 4 लोग और बक्सर से कुल 8 लोग थे. अबतक की जानकारी के अनुसार बहु का शव गोताखोरों के द्वारा निकाल लिया गया है.
सोमवार की रात राजेश अपनी पत्नी खुशबू और दोनों बेटियों के साथ रांची से विंध्याचलन के लिए अपनी गाड़ी से रवाना हुए थे. वहीं बक्सर की रहने वाली भुनेश्वर तिवारी की बेटी अनीषा अपने पति विकास कुमार के साथ विंध्याचल पहुंची थी. दुर्घटना के समय नाव में सभी एक साथ सवार थे. नाव पलटने के समय दोनों बेटियां राजेश के साथ बैठी हुई थी. वहीं दूसरी तरफ परिवार के अन्य सदस्य बैठे हुए थे. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद एचईसी धुर्वा स्थित भुनेश्वर तिवारी के आवास पर लोगों एकत्र होने लगे. पूरे क्षेत्र मातम छा गया. भुनेश्वर तिवारी का रो रो कर बुरा हाल था. वे अपने बच्चों का नाम लेकर बेहोश हो रहे थे. घटनास्थल के लिए धुर्वा से दो गाड़ियों से लोग सुचना मिलते ही रवाना हुए.