आंध्र प्रदेश: के अन्नमया जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें गैस सिलेंडर के फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना रायचोटी मंडल के कोथपेट गांव में घटी. जानकारी के अनुसार, मृतकों में एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं. महिला अपने दो बच्चों के साथ घर में अकेली रहती थी. उसके पति ने तीन साल पहले रोजगार के लिए कुवैत का रुख किया था और तब से वहीं रह रहा था. हादसे के समय महिला अपने बच्चों के साथ घर में थी, जब अचानक गैस सिलेंडर फट गया. धमाके के बाद घर में काफी तबाही मच गई और सभी तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि इस हादसे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है. गैस सिलेंडर के फटने के कारण का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम भी जांच में शामिल की गई है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस इस हादसे को लेकर काफी गंभीर हैं और पीड़ित परिवार की सहायता के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इस दुर्घटना ने गांव में शोक की लहर पैदा कर दी है और लोगों ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों को कड़ा करने की मांग की है.