Joharlive Team
रांची/गिरिडीह। गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी थाना क्षेत्र के बलगो पंचायत के सलयडीह गांव में बीते देर रात खलिहान में आग लगने से खलिहान में सो रहे तीन लोग जिंदा जल गए है। इस दर्दनाक मौत के बाद से गांव में मातम का माहौल है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया है। हालांकि, अभी तक किसी प्रकार का घटना को लेकर आरोप नहीं है।
बताया जा रहा है कि सलयडीह गांव निवासी सीताराम यादव की मां मोसमात मुद्रिका देवी 55, पुत्री गुडिया कुमारी 17, भांजी झुली कुमारी 7 वर्ष खलिहान में बनाए झोपड़ी में सो रही थी। इसी दौरान खलिहान में रखे पुआल में अचानक से आग लग गई। आग फैलते-फैलते झोपड़ी में पकड़ ली। जब तक तीनों को पता चलता आग ने विकराल रूप ले लिया और तीनों की झोपड़ी में ही जलकर मौत हो गई। ग्रामीणों और परिजनों को जब तक इसकी जानकारी हुई तब तक तीनों की जलकर मौत हो गई चुकी थी। घटना की सूचना स्थानीय थाना और प्रखंड प्रशासन को दे दी गई है।