रांची: नामकुम पुलिस को अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने पिकअप वैन से साढ़े 4 क्विंटल डोडा के साथ तीन अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने क्रेटा कार से भाग रहे एक मुख्य तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. क्रेटा कार को जब्त करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.