श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई, जिसमें सेना के एक कर्नल समेत सुरक्षा बल के तीन अधिकारी शहीद हो गए. शहीद होने वालों में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष व जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट शामिल हैं. मामले में अफसरों ने बताया कि गाडोले इलाके में आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू हुआ था, लेकिन रात में रोक दिया गया था. सुबह आतंकवादियों की तलाश फिर शुरू हुई, जब सूचना मिली कि उन्हें एक ठिकाने पर देखा गया है. वहीं, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े रेजिस्टेंस फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
बताया गया कि आतंकियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान सेना के कर्नल अपने दल का नेतृत्व कर थे. इस दौरान आतंकियों पर हमला बोल दिया. हालांकि, आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, शहीद होने वाले मेजर आशीष धोनैक हरियाण के पानीपत के रहने वाले थे. मेजर आशीष मूल रूप से गांव (पानीपत) बिंझौल के रहने वाले थे. मेजर आशीष की 2 साल पहले ही मेरठ से जम्मू में पोस्टिंग हुई थी. मेजर आशीष 2 साल की बेटी के पिता हैं. वहीं, आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए डीएसपी हुमायूं बट की 2 महीने की बेटी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के रिटायर्ड आईजी गुलाम हसन भट के बेटे हुमायूं भट को बहुत ज्यादा खून बहने की वजह से बचाया नहीं जा सका.
रांची : पूर्व मंत्री एवं धनबाद जिले के टुंडी से विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने…
नई दिल्ली : दिल्ली के बिजवासन इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,…
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी (Human Trafficking Case) और साइबर…
रांची : (Weather Update Today) झारखंड की राजधानी रांची समेत अधिकांश जिलों में पिछले 24…
रांची : झारखंड के धनबाद जिला स्थत सिंदरी अदाणी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के स्टोर इंचार्ज…
रांची : झारखंड में नवनिर्वाचित विधायकों को राज्य सरकार द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा दी…
This website uses cookies.