चाईबासा/रांची। पश्चिमी सिंहभूम पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और सीआरपीएफ ने भाकपा माओवादी के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। नक्सली सारंडा जाने का प्रयास कर रहें थे। नक्सलियों के पास से नक्सली पोस्टर और साहित्य, एक बाइक, दो मोबाइल, दो पैन कार्ड, दो डेबिट कार्ड, 2 इंडिया पेमेंट बैंक कार्ड और 1390 रुपये नगद भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार तीनों नक्सलियों की पहचान खड़िया निवासी समरु खडिया (25), कंदराटोली निवासी साखु प्रधान (48) और बटकुरी निवासी सुखराम मुंडा (30) के रुप में हुई है।
पुलिस ने तीनों नक्सलियों को जेल भेज दिया है। बताया जा रहा कि तीनों हार्डकोर नक्सली मिसिर बेसरा और सौरभ दा के दस्ते के हैं। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि एसपी को सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली गुमला के रास्ते सारंडा में प्रवेश करने की फिराक में हैं। इस आलोक में सीआरपीएफ के साथ जिला पुलिस की एक टीम बनाई गई। टीम ने आनंदपुर बेडाकेन्दुदा स्कूल के पास जांच अभियान चलाया। इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक आते दिखे। उनकी बाइक रोक कर जब जांच की गई तो उनके पास से नक्सली पोस्टर मिला। जिसके बाद थाने ले जाकर तीनों से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि वे भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य हैं और संगठन के मिसिर बेसरा, सौरभ दा के लिए काम करते हैं। बता दें कि कई नकस्ली इन दिनों सारंडा के अलावा पोड़ाहाट क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। जिनमें कई ईनामी नकस्ली भी शामिल हैं।