Joharlive Team
रांची। गुजरात में आदिवासियों को राज्य सरकार के खिलाफ उकसाने की कोशिश कर रहे महिला समेत तीन नक्सलियों को गुजरात आतंकरोधी दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार किया। तीनों को एटीएस की टीम ने शुक्रवार पकड़ा है। गिरफ्तार लोगों में सामू ओरैया, बिरसा ओरैया और बबीता कच्छप शामिल है। सभी झारखंड के खूंटी जिला अंतर्गत मुरहू का रहने वाला है। एटीएस ने कहा कि सामू और बिरसा ओरैया को आदिवासी बहुल टोपी जिले के वयारू तालुका से गिरफ्तार किया गया, जबकि बबीता को महीसागर जिले के संतरामपुर तालुका से गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों पर भारतीय दंड संहिता के राजद्रोह और आपराधिक षड्यंत्र की धारा में प्राथमिकी दर्ज हुई है। गुजरात एटीएस की टीम ने खूंटी पुलिस से तीनों के बारे में सत्यापन भी कर चुकी है।