गिरिडीह। नक्सलियों के द्वारा मनाये जा रहे विरोध सप्ताह के समय मोबाइल टावर, पूल और रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त मामले में गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसपी अमित रेणु को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इस मामले में सक्रिय तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी ताराटाँड़ थाना क्षेत्र के बिराडीह बसमता जंगल से हुई है। गिरफ्तार नक्सलियों में विजय सोरेन, अजीत सोरेन और राजू मुरमू शामिल है। इसकी पुष्टि एसपी अमित रेणु ने की। इनके पास से पुलिस ने दो 15 इंच लंबा देशी हथियार, .315 गोली, नक्सली पर्चा और एके-47 नकली हथियार जप्त किया है।
गुप्त सूचना पर पुलिस को मिली कामयाबी
पुलिस के अनुसार जंगल में नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में एसपी अमित रेणु को सूचना मिली की बसमता जंगल में कुछ अपराधी एकजुट हुए हैं। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इस दौरान कार्रवाई करते हुए जंगल में सर्च अभियान शुरू किया गया। जिसके बाद तीन व्यक्ति को जंगल से पकड़ा गया। जांच के क्रम में पता चला कि तीनों व्यक्ति कृष्णा हादसा प्रतिबंधित भाकपा माओवादी दस्ते के सदस्य है और तथा इनलोगों के द्वारा डुमरी थाना के नुरंगो में , मधुबन और खुखरा थाना अंतर्गत मोबाइल टावर को क्षतिग्रस्त किया गया था।
इसके अलावा मनियाडीह थाना अंतर्गत नवाटांड़ टावर को क्षतिग्रस्त करने के लिए केन बम रखा गया था, जिसे समय रहते बरामद कर दिया गया था।