चतरा। टंडवा थाना अंतर्गत फुलवरिया स्थित कढ़नी नदी पर आईएससी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रेलवे पुल निर्माण कार्यस्थल पर मारपीट व गोलीबारी मामले में पुलिस को सफलता मिली है। टंडवा थाना की पुलिस ने घटना में संलिप्त तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में मनोज कुमार गंझू, अर्जुन भोक्ता और संजय कुमार गंझू शामिल है। उक्त जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंभू कुमार सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि इस घटना में मुख्य भूमिका प्रेम गंझू की है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने टीएसपीसी सबजोनल कमिटी का 8 पीस पर्चा, घटना में इस्तेमाल अपाची मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल जप्त किया है।
प्रभात जी द्वारा संवेदकों और कोयला कारोबारी से मांगी जाती है रंगदारी
एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों ने कई जानकारियां पुलिस को उपलब्ध करायी है। वहीं बताया गया कि व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से छदम नाम से प्रभात जी के द्वारा टीएसपीसी संगठन के नाम पर इस क्षेत्र में विकास कार्यों में लगे संवेदक और कोयला कारोबारी से लगातार रंगदारी की मांग जा रही थी। जिसकी पहचान जांच में प्रेम गंजू के रूप में हुई है। प्रेम गंझू लातेहार जिला के सरैया गांव का रहने वाला है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।