बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में स्थित एमपुर के जंगल से पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले में चलाये जा रहे नक्सलवाद विरोधी अभियान के तहत कल पामेड़ थाने से कोबरा 204 और जिला बल की टीम गश्त पर पेद्दाधरमारम, एमपुर की ओर निकली थी।
इसी दौरान एमपुर के जंगलों से माडवी भीमा (30) माड़वी नंदा (27) और मड़कम कोसा (25) को गिरफ्तार किया गया। तीनों नक्सलियों के विरूद्ध थाना पामेड़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया। तीनों नक्सली 24 अप्रैल 2022 को पामेड़ थाने के चिन्तावागु शिविर से गश्त पर निकली सीआरपीफ की टीम पर हमला करने की घटना में शामिल थे।