Joharlive Team
रांची। राजधानी रांची में 48 घंटे के अंदर तीन हत्या की वारदातों ने लोगों के दिल में दहशत फैला दी है। ताजा मामला रांची के खेलगांव थाना क्षेत्र का है यहां लालगंज में जमीन विवाद में दो व्यक्तियों को गोली मार दी गई जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई।
सोमवार की सुबह खेलगांव थाना क्षेत्र के लालगंज गांव में जमीन विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। करीब एक दर्जन राउंड गोली चलने की बात सामने आ रही है। इस गोलीबारी में शिव नाम के एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक और घायल हो गया है। गोलीबारी के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। इस गोलीबारी में रिटायर्ड सैनिक मैनेजर तिवारी का नाम सामने आ रहा है। गोलीबारी की सूचना के बाद खेलगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की।हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले गोली चलाने वाले अपराधी फरार हो चुके थे। इधर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए रिम्स भेजा।
गोलीबारी में घायल अशोक शुक्ला के रिश्तेदार अमरेंद्र मिश्रा ने बताया कि वह और गार्ड शिव अपने खाली पड़े जमीन पर बैठ धूप सेक रहे थे तभी मैनेजर तिवारी और उसके साथ कुछ युवक पहुंचे और आते के साथ ही फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में एक गोली सीधे शिव के सर में लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि उसे अस्पताल भी ले जाया गया था। वहीं अमरेंद्र मिश्रा को कमर में गोली लगी है और उनका इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
गोली चलाने के आरोपी मैनेजर तिवारी और अधिवक्ता अशोक शुक्ला के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस विवाद की वजह से पहले भी मारपीट जैसी घटनाएं हो चुकी है। मैनेजर तिवारी और अशोक शुक्ला का एक ही जमीन में घर बना हुआ है, बची हुई जमीन पर कब्जा को लेकर दोनों अपनी-अपनी दावेदारी करते हैं।
गोली चलाने का आरोपित मैनेजर तिवारी पहले भी जेल जा चुका है. वह रिटायर्ड सैनिक है. इन दिनों जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ है. इससे पहले भी फायरिंग और मारपीट की घटना में वह शामिल था. फिलहाल वह फरार हो गया है. मैनेजर तिवारी रंगदारी के मामले में जेल गया था और एक महीना पहले ही वह जेल से छूटा था.