घाटशिला : बुधवार को मुसाबनी प्रखंड में पंपू घाट सुवर्ण रेखा नदी के किनारे तीन नाबालिग नहाने के लिए गए थे, लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते उनमें से एक नाबालिग की मौत हो गई और दो नाबालिग किसी तरह बचकर नदी से बाहर आने में सफल हुए।
कैसे हुआ हादसाबताते चलें कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से सबको नदी से बाहर निकाला गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बारे में बताया गया कि मुसाबनी मुस्लिम बस्ती से तीन नाबालिग दोस्त मो जाहिर, मो. तोरिफ और मो. कादिर साइकिल से नदी नहाने गये थे. पंपू घाट के पास तीनों साइकिल रख कर नदी में नहाने लगे. नहाने के दौरान जब तीनों दोस्त मछली पकड़ने लगे, तो मो. जाहिर नदी के तेज बहाव में बह गया.
मछुआरों ने किया शव बरामदहादसे की जानकारी परिवार वालों को दी गई, जिसके बाद वो नदी पर पहुंचे. कई घंटों तक नदी में मो. जाहिर को खोजने का प्रयास किया गया. काफी देर तक कहीं कुछ अता पता नहीं मिला. मुसाबनी पुलिस ने भी नदी पहुंचकर मो. जाहिर को खोजने के लिए आस पास के मछुवारों से संपर्क किया. नदी में करीब 25 मछुवारे उतरकर ढूंढने लगे. डूबे हुए मो. जाहिर की खोजबीन की, मछुवारे अनुभवी थे. लगभग 5 से 10 मिनट के अंदर ही मो. जाहिर का शव बराबर कर लिया गया. घटना को लेकर मुस्लिम बस्ती में मातम का माहौल है.
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शवमृतक मो. जाहिर के पिता मो. फारूख के दो पुत्र हैं, जिसमें बड़े पुत्र मो. जाहिर की मौत नदी में डूबने से हो गयी है. मुसाबनी पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये घाटशिला भेज दिया है.