Joharlive Team
रामगढ़ : जिला पुलिस कार्यालय में मंगलवार की दोपहर को जिला के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता किया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि 9 अगस्त को पीएलएफआई नामक नक्सली संगठन द्वारा संकुल स्थिति भरवा टोला में सीएमपीडीआई द्वारा कोयला जांच के लिए किए जा रहे बोरिंग के स्थान पर सुरक्षा पर लगे निजी गार्ड को लेवी हेतु पीएलएफआई का पर्चा सुप्रीमो गोप एवं एरिया कमांडर तूफान उर्फ सुल्तान के नाम से दिया गया था। इस संबंध में पतरातू थाना कांड संख्या 158/2020 दिनांक 10 अगस्त 2020, धारा 385/ 386/ 387/ 506/ 379 भा द वि एवं 17 सी एल ए कांड दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि कांड के अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि इस कार्य में कुछ स्थानीय युवक भी शामिल है। इसी क्रम में पतरातू के टेरपा, अंबाटोला निवासी राजन कुमार सिंह को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। पुलिस की पूछताछ में स्वयं एवं अन्य लड़कों के शामिल होने की बात कबूली गई। इसके उपरांत अन्य युवक सुनील साहू,नवल कुमार गंजू को गिरफ्तार किया गया। इस कांड में शामिल अन्य लड़कों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में पतरातू थाना कांड संख्या 138/2020 दिनांक 9 अगस्त 2020,धारा 385/386/387 भादवि एवं 17 सीएलए कांड में शामिल होने की बात बताई गई।इसमें भी एरिया पर भारी महतों के नाम से पीएलएफआई का पर्चा दिया गया था। पुलिस ने राजन कुमार सिंह उम्र 26 वर्ष पिता स्वर्गीय राज कपूर सिंह अंबाटोला पतरातू, सुनील साह उम्र 20 वर्ष पिता बोधी साहू तेरपा एवं नवल कुमार गंझु उम्र 23 वर्ष पिता विश्वनाथ गंझु ताला टांड़ पतरातू को गिरफ्तार किया है। इनमें से राजन कुमार सिंह का पतरातु थाना में अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने इन लोगों के पास से दो मोबाइल फोन जप्त किया है।जबकि इनके पास से 10 पीस से ज्यादा पर्चा बरामद किया गया है। छापामारी दल में पतरातू अंचल के पुलिस निरीक्षक विपिन कुमार, पतरातू के थाना प्रभारी दुर्गा शंकर मंडल के अलावा पुलिस अधिकारी मयंक प्रसाद, मंटू चौधरी, प्रभात कुमार दास के नाम शामिल है।