Joharlive Team
रांची। राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्र में घटित आधा दर्जन लूटकांड का रांची पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अपराधी समेत दो नाबालिग को पकड़ा है। गिरफ्तार अपराधियों में सुजीत कुमार उर्फ मुर्गी, रोहित सिंह और कुणाल कुमार उर्फ अडवाणी शामिल है। इनलोगों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, 7.65 का जिंदा गोली, दो खोखा, एक मैगजीन और दो स्कूटी शामिल है। उक्त जानकारी सिटी एसपी सौरभ ने प्रेसवार्ता में बुधवार पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि यह गिरोह पिछले कई वर्षों से मौका देखकर घटना को अंजाम देते थे। अंधेरा का फायदा उठाकर यह गिरोह दुकान संचालकों को हथियार के बल पर घटना को अंजाम देते थे। छापेमारी टीम में कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल, कोतवाली इंस्पेक्टर बृज कुमार, पंडरा ओपी प्रभारी शशि रंजन कुमार समेत कई दारोगा व पुलिसकर्मी मौजूद थे।
पहले दुकान की करते थे रेकी, फिर देते थे घटना को अंजाम
सिटी एसपी ने कहा कि गिरोह का मास्टरमाइंड सुजीत कुमार उर्फ मुर्गी है। मुर्गी ने ही गैंग को तैयार किया, फिर घटना को अंजाम देने लगे। मुर्गी का दाएं हाथ आडवाणी है। आडवाणी अन्य सदस्यों की मदद से पहले रेकी करते थे। इसके बाद घटना को अंजाम देते थे। पूर्व में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है।