देवघर : पालाजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर सोमवार देर रात सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं और एक युवक शामिल हैं. इसमें पालाजोरी थाना के दुबराजपुर गांव की रहने बसंती देवी, पुनकु देवी और आसना गांव निवासी युवक मुकेश कोल शामिल हैं. तीनों एक ही बाइक पर सवार थे. धुंध और ठंड के कारण चालक ने संतुलन खो दिया और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे की जानकारी पाकर पालाजोरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए देवघर अस्पताल भेज दिया है.
Accident accident cause Basanti Devi bike accident bike losing balance cold cold weather Deoghar Fog incident spot Jamtara jharkhand Mukesh Kol Palajori Palajori police station police investigation post mortem Punaku Devi Road Accident send dead bodies three dead घटनास्थल जामताड़ा झारखंड ठंड ठंडी मौसम तीन की मौत दुर्घटना दुर्घटना कारण देवघर धुंध पालाजोरी पालाजोरी थाना पुनकु देवी पुलिस जांच पोस्टमार्टम बसंती देवी बाइक दुर्घटना बाइक संतुलन खोना मुकेश कोल शव भेजे सड़क हादसा