रामगढ़ । जिले में दिग्वार फ्लाईओवर के पास अनियंत्रित पिकअप डिवाइडर से टकराई गई, जिसमें तीन की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर है। सभी घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि गुरुवार देर रात डाड़ी बाज़ार से बड़कीलारी जाते वक्त तेज गति और बारिश के कारण हादसा हुआ। इसमें लारी निवासी मो. इदरीश अंसारी (62), शमशेर आलम (40), शंभू साव (30) की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल टुन्नू अग्रवाल, मो. अकरम, कौशर अली, सोनू कुमार को रांची रिम्स रेफर किया गया है। अन्य घायलों में मो. जाहिद, एहसान दिल, मो. छोटन, महबूब, शाहिल और तबरेज शामिल हैं।