धनबाद : सोमवार को केंदुआ बाजार की जेवर पट्टी में सुभाष गुप्ता की कॉस्मेटिक दुकान में रात लगभग 9:30 बजे आग लग गई. लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले पास में स्थित सुभाष के भाई सुमित और सुजीत की किराना व बिजली सहित सात दुकानें आग की चपेट में आ गईं. थोड़ी ही देर में दुकान के ऊपर वाली मंजिल पर अशोक गुप्ता के मकान में भी आग फैल गई. जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोगों को रेस्क्यू किया गया. घर में अशोक गुप्ता अपने बेटों सुभाष, सुजीत और सुमित समेत पूरे परिवार के साथ रहते हैं. इससे पहले आसपास के लोगों ने घर में फंसे परिवार को बचाने का प्रयास करने लगे. एक-एक कर फंसे लोगों को सीढ़ी के सहारे नीचे उतारा गया. सभी को एम्बुलेंस से अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने अशोक की पत्नी 70 साल की उमा देवी, सुभाष गुप्ता की 5 साल की बेटी मौली और सुभाष की बहन 32 वर्षीया प्रियंका को मृत घोषित कर दिया गया. आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. 7 दुकान जलकर खाक हो गए.